Thursday, November 11, 2021

वीडियो: श्रीजेश ने लंबे बालों वाले नीरज चोपड़ा से ऐसा क्या कहा कि हॉल ठहाकों से गूंज उठा November 11, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली देश की राजधानी में जारी टाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक का आज दूसरा और आखिरी दिन है। तोक्यो ओलिंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान दोनों दिग्गज ऐथलीट मजाक-मस्ती के मूड में नजर आए। कई सवालों का दिलचस्प जवाब दिया और जिससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। दुनिया जानती है कि एक वक्त नीरज चोपड़ा लंबी जुल्फें रखा करते थे, उन्हें अपने बालों से बेइंतहा मोहब्बत थी। मगर एक सवाल के जवाब में चोपड़ा ने खुद बताया कि खेल पर फोकस करने के लिए लंबे बालों की कुर्बानी दी थी। बातों ही बातों में शो होस्ट के होस्ट ने पीआर श्रीजेश के मजे ले लिए, क्योंकि भारतीय गोलकीपर के सिर पर कम बाल हैं। हाजिरजवाब श्रीजेश भी कहां किसी से कम पड़ने वाले थे। वो भी तपाक से कह उठे कि जिसका दिमाग ज्यादा काम करता है उसके बाल कम होते हैं। बस फिर क्या था पूरा हॉल तालियों की गड़गडा़हट से चहक उठा। भारतीय टीम को इस बार 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलिंपिक मेडल दिलाने में श्रीजेश ने अहम भूमिका निभाई। ब्रॉन्ज मेडल के बेहद रोमांचक मैच में जर्मनी को 5-4 के अंतर से मात दी। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हुई थी। यह देश के लिए किसी झटके से कम नहीं था। सेमीफाइनल हारने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर बात की थी। उस लम्हें को याद करते हुए श्रीजेश कहते हैं कि दुनिया जीतने वाली को पूछती है। पीएम मोदी ने हारने वालों का उत्साह बढ़ाया। यह वाकई गर्व की अनुभूति थी। बताते चलें कि टाइम्स नाउ समिट के दौरान बेहद दमदार 25 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें सरकार, कॉरपोरेट जगत और विदेश के प्रमुख दिग्गज देश की प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखेंगे। पहले दिन भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे अहम वक्ता दमदार चर्चा सत्र में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment