Thursday, November 11, 2021

AUS vs PAK LIVE: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की टक्कर, कुछ ही देर में टॉस November 11, 2021 at 02:49AM

दुबई पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद ताजा हो उठेगी। इसी बार की तरह पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में थी और अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम के सामने लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था। लेकिन, माइक हसी की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। यहां देखें मैच का लाइव ब्लॉग इस बार भी पाकिस्तानी टीम सभी पांच मुकाबले जीतकर अंतिम-4 में पहुंची है और सामने फिर से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम है। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए उसका विजय रथ रोकना आसान नहीं होगा क्योंकि यूएई में पाकिस्तानी टीम अजेय चल रही है। कैप्टन बाबर से उम्मीदेंभारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से अभियान शुरू करने वाली पाकिस्तान की टीम अजेय नजर आ रही है और न्यूजीलैंड तथा अफगानिस्तान के खिलाफ विषम हालात में जीत दर्ज करके जज्बा दिखा चुकी है। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर चल रहे बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है। बाबर चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ीऑस्ट्रेलिया का दारोमदार उसकी पेस बोलिंग तिकड़ी पर होगा। उसके पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की मौजूदगी वाला बेहद मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है जबकि बीच के ओवर्स में लेग स्पिनर एडम जांपा ने शानदार प्रदर्शन किया है जो मौजूदा टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने भी टीम को गेंद से सफलताएं दिलाई हैं और उसके पास बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को खिलाने का विकल्प भी होगा। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है। 'घरेलू माहौल' का फायदा!बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। यूएई में पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज है। टीम अपने घरेलू मैच यूएई में ही खेल रही है लिहाजा उसके लिए यह दूसरे घर की तरह है जिसका उसे फायदा भी मिलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि टीम पिछले 16 मुकाबलों से यूएई में अजेय चल रही है। आईसीसी रैंकिंग्स पाकिस्तान 2ऑस्ट्रेलिया 6 संभावित प्लेइंग XI पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), Ṇमोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडन जांपा, जोश हेजलवुड आमने-सामनेकुल मैच – 23 पाकिस्तान जीता – 12 ऑस्ट्रेलिया जीता – 9 टाई-1 नो-रिजल्ट-1 पिच व मौसमदुबई की पिच पर जो पिछले 11 मुकाबले खेले गए हैं उसमें 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। यह जीत भी दिन के मैच में स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में इस बार जो एकमात्र हार मिली थी वह इसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी। तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। नंबर्स गेम:6 बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं जिनमें दोनों को 3-3 जीत मिली हैं 74 रन पर दुबई के इसी मैदान पर सिमट गई थी पाकिस्तान टीम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है

No comments:

Post a Comment