Thursday, November 11, 2021

किसका बाइसेप्स है तगड़ा... जब नीरज चोपड़ा और श्रीजेश में लग गई होड़, देखें VIDEO November 11, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय जैवलीन थ्रो (Neeraj Chopra) ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। टाइम्स नाउ समिट 2021 के ऐतिहासिक मंच पर नीरज और भारतीय हॉकी टीम के (PR Sreejesh) एक साथ पहुंचे थे। नई दिल्ली में आयोजित गुरुवार को इस समिट ने नीरज ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की जिसमें पीएम पर नास्ते पर मुलाकात के साथ साथ उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बारे में भी बताया। टाइम्स नाउ के सीनियर एडिटर अंकित त्यागी ने कहा कि ड्रैग फ्लिकर्स के मैंने टीवी पर बड़े-बड़े बाइसेप्स देखे हैं और नीरज के भी बड़े बड़े बाइसेप्स हैं, क्या आप दोनों इस मंच पर अपना बाइसेप्स दिखा सकते हैं? इसपर नीरज और श्रीजेश दोनों ने अपने बाइसेप्स दिखाए। दोनों के बाइसेप्स को देख वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और उसकी गौरवशाली उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान 100 साल का भारत कैसा होगा इस पर भी मंथन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का एसडी चैनल लॉन्च किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इस चैनल के लिए शुभकामनाएं दीं। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हुई थी। यह देश के लिए किसी झटके से कम नहीं था। सेमीफाइनल हारने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर बात की थी। उस लम्हें को याद करते हुए श्रीजेश कहते हैं कि दुनिया जीतने वाली को पूछती है। पीएम मोदी ने हारने वालों का उत्साह बढ़ाया। यह वाकई गर्व की अनुभूति थी।

No comments:

Post a Comment