Thursday, November 11, 2021

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित, पहले मैच मेंं रहाणे करेंगे कप्तानी November 11, 2021 at 03:21AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज () के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे () टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान विराट कोहली () को आराम देने का फैसला लिया है। चयनकर्ताओं ने कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम देने का फैसला किए जाने के बाद गुरुवार को तय किया गया है कि () भी अपने कार्यभार को संभालने के लिए पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर बैठेंगे। चयनकर्ताओं की गुरुवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले ही सूचना दी है कि 4 नियमित टेस्ट खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोहली के पहले टेस्ट में आराम की मांग करने के बाद स्टैंड-इन कप्तान को लेकर लंबी चर्चा हुई थी। पहले टेस्ट में रोहित को कप्तानी देने और फिर उन्हें मुंबई में दूसरे मैच के लिए आराम देने का प्रस्ताव था। रोहित के कार्यभार के गहन विश्लेषण के बाद हालांकि यह निर्णय लिया गया कि नए पूर्णकालिक T20I कप्तान को एक लंबा ब्रेक दिया जाना चाहिए। जबकि रहाणे का फॉर्म पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता एक साथ अधिक परिवर्तन नहीं करना चाहते थे इसलिए कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में रहाणे को कप्तानी का मौका दिया है। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दो विकल्प हैं, जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा पहली पसंद होंगे। मध्यक्रम की कमान रहाणे और हनुमा विहारी संभालेंगे, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में टेस्ट खेला था।

No comments:

Post a Comment