Thursday, November 11, 2021

Video: फखर जमां का तूफानी शॉट, गोली की रफ्तार से गई गेंद, अंपायर ने जैसे-तैसे बचाई जान November 11, 2021 at 06:58AM

दुबईसलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में वापसी करने वाले के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। जमां ने खौफनाक बैटिंग के दौरान एक शॉट तो ऐसा खेला कि अंपायर जैसे-तैसे खुद को बचा सके। यह सब हुआ पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर। मिशेल स्टार्क की लो फुलटॉस गेंद को फखर जमां ने करारा हिट किया। गेंद तीर की तरह सीधे स्ट्रेट बाउंड्री की और गोली की रफ्तार से वापस लौटी। गेंद की हाइट स्टंप्स से कुछ ही ऊपर थी और अंपायर ने समझ लिया था कि बचना मुश्किल है। उन्होंने तुरंत मैदान पर लेटते हुए खुद को बचाया। गेंद बाउंड्री पार करने के बाद उठे और चौका का इशारा करते दिखाई दिए। हालांकि, वह अपने चेहरे पर से खौफ नहीं मिटा पाए। इस दौरान कॉमेंटेटर भी इस चर्चा करते दिखे कि ऐसे शॉट से बचने के लिए अंपायर्स को भी हेल्मेट पहनने की जरूरत है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए। उसके दोनों स्पिनरों एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment