Thursday, October 28, 2021

West Indies vs Bangladesh LIVE Streaming: यहां देखें वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 28, 2021 at 12:51AM

शारजाह मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप एक मैच शुक्रवार को शारजाह में खेला जाएगा। जब ये दोनों टीमों आमने-सामने होंगी तो वेस्टइंडीज की इज्जत दांव पर होगी। दरअसल, इसमें हारने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। वेस्टइंडीज को जहां इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड और श्रीलंका ने पराजित किया। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिये इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच कब खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मुकाबले में दोपहर 3 बजे टॉस होगा। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां देखें?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं :वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जैसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन। बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।

No comments:

Post a Comment