Thursday, October 28, 2021

VIDEO: 'विराट भाई... शॉट यार', कोहली को लंबे-लंबे शॉट्स लगाता देख ईशान और श्रेयस ने कुछ यूं बढ़ाया हौसला October 28, 2021 at 04:00AM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया के लिए यह मैच नॉकआउट की तरह है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए 27 अक्टूबर को मैदान में उतरी थी। कोहली एंड कंपनी ने गुरुवार को भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। आईसीसी (ICC) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान कोहली नेट्स पर लंबे लंबे शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कोहली का अभ्यास सत्र में बेहतरीन लय में दिखना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। कोहली की बैटिंग प्रैक्टिस (Virat Kohli Practice Session) को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बड़ी बारीकी से देखते हुए नजर आ रहे हैं। जब विराट ने एक गेंद को सीधा उठाकर मारा तो ईशान को साफ तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ' कोहली भाई, शॉट यार।' श्रेयस और अय्यर दोनों विराट की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली थी 57 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ जहां एक ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी जल्दी पवेलियन लौट रहे थे तो दूसरी ओर विराट एक छोर पर खूंटा गाड़े हुए थे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 151 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। दोनों टीमों के लिए मुकाबला करो-मरो जैसा भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में एक और हार उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकता है।

No comments:

Post a Comment