Thursday, October 28, 2021

AUS vs SL WC T20 : ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 28, 2021 at 03:28AM

दुबई टी20 वर्ल्ड कप में आज पूर्व चैंपियन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था लेकिन इस बार उसे क्वॉलिफायर्स में खेलना पड़ा जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा। इसके बाद उसने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। श्रीलंका (Playing XI) : कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, वानिंडू हसारंगा, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीश थिकसाना। ऑस्ट्रेलिया (Playing XI): डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर ), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया जरूर लेकिन 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ही उसे संघर्ष करना पड़ा था। उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था। वॉर्नर को रन बनाने ही होंगे कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाए जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वॉर्नर फिर से सस्ते में पविलियन लौट गए। वॉर्नर लंबे समय से रन बनाने में नाकाम रहे हैं और ऐसे में यदि इस मुकाबले में भी वह लय हासिल करने में नाकाम रहे तो फिर मैनेजमेंट उन्हें बेंच पर बैठा सकता है। मिचेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार है और इसके लिए वह फिंच और वॉर्नर पर निर्भर है। अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई स्पिनरों से पार पाना है तो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पेस अटैक है मजबूत ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा। जोश हेजलवुड ने आईपीएल चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की। उनके साथ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया शुरू में विकेट हासिल कर लेता है तो श्रीलंका दबाव में आ जाएगा। ओपनर कुसल परेरा खतरनाक साबित हो सकते हैं लेकिन हेजलवुड और उनके साथियों के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। कप्तान दासुन शनाका को चरिथ असालंका, पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो से भी अच्छे योगदान की उम्मीद रहेगी। असालंका ने पिछले मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसी परिस्थितियों में मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मैक्सवेल हैं लय में स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी संवारी थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। फिंच को मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराए हैं। आमने-सामने : कुल मैच – 16 ऑस्ट्रेलिया जीता – 8 श्रीलंका जीता – 8 संभावित प्लेइंग XI: ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस। श्रीलंका कुसल परेरा, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा। पिच व मौसम दुबई की पिच अभी तक अच्छी ही रही है, जहां गेंदबाजी और बल्लेबाज के बीच बराबर की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है। अब ओस यहां के मुकाबलों में अहम भूमिका में नजर आने लगी है। दूसरी इनिंग्स में गिली गेंद से गेंदबाजी आसान नहीं हो रही ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना किसी भी कप्तान के लिए यहां आसान नहीं रहा है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment