Thursday, October 28, 2021

कैची की तरह चल रही आमिर की जुबान, शायद भूल गए हैं किंग कोहली का 'अहसान'! October 28, 2021 at 02:10AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 में भारतीय क्रिकेट टीम पर मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों की ओर से हैरान करने वाली प्रतिक्रिया सामने आई। सबसे हैरान करने वाल प्रतिक्रिया थी मोहम्मद आमिर की। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने जीत के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को न केवल सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की, बल्कि पर्सनल कॉमेंट भी करने से पीछे नहीं हटे। हालांकि, भज्जी जवाब देने में माहिर हैं और उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया। मोहम्मद आमिर की प्रतिक्रिया की शुरुआत की बात करें तो यह भारत पर जीत के साथ होती है। उसी भारतीय टीम की जीत पर, जिसके कप्तान विराट कोहली हैं। यह वही कोहली हैं, जिन्होंने कभी मुश्किल वक्त में मोहम्मद आमिर का खुलकर सपोर्ट किया था। जब फिक्सिंग से आमिर ने वापसी की तो उन्हें फैंस स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। स्टेडियम में नोट लहराए जा रहे थे। उनके खुद के देश के लोग इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के पक्ष में नहीं थे। आमिर को 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी वनडे मैच में अपने पहले ओवर की पहली गेंद वाइड की थी। ओवर खत्म होने के बाद जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए गए तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और नोट लहराए। ये पूरी पाकिस्तानी टीम के लिए शर्मिंदगी की बात थी। इंटरनेशनल लेवल पर आमिर को बहुत सपोर्ट नहीं मिला था। ऐसे में समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आमिर का खुलकर सपोर्ट किया। उन्होंने 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ फिक्सिंग करने वाले आमिर के लिए कहा था, 'आमिर की क्रिकेट में वापसी से खुश हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि उसे अपनी गलती का अहसास है। उसने गलती से सीखा।' यही नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप-2016 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में मुकाबले से ठीक पहले कोहली ने आमिर को अपना बेशकीमती तोहफा भी गिफ्ट कर उत्साह बढ़ाया था। इस पूरे मामले से सीखने वाली बात उदारता और सहजता थी, जो कोहली ने आमिर के प्रति दिखाई थी। अब शायद आमिर उन बातों को भूल गए थे, जिसे पर्सनल कॉमेंट के बाद हरभजन सिंह ने दुखती रग पर हाथ रख दिया। हालांकि, इसके पीछे काफी हद तक आमिर की ही गलती है। अगर वह किसी पर पर्सनल कॉमेंट करते हैं तो उन्हें खुद भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रखना चाहिए। उन्हें कम से कम अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए था। भज्जी ने अपने एक बयान में यह भी कहा कि आमिर को यह समझना होगा किसी किसी देश के सीनियर क्रिकेटर से किस तरह पेश आया जाता है। समें कोई शक नहीं कि भारत और पाकिस्तान का मैच किसी युद्ध से कम नहीं होता, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी इसे मैच से पहले खेल ही हारने देने का बयान देते हैं। हालांकि, इस बार मैच में जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ही नहीं, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, वकार युनूस तक भावनाओं में बहते नजर आए।

No comments:

Post a Comment