Thursday, October 28, 2021

गावसकर का टीम इंडिया को 'गुरुमंत्र', न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में करें ये 2 बदलाव October 28, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 2 मुकाबले में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड ( 2021) से भिड़ेगी। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड टीम भी अपना पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' वाला मैच होगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के सुझाव दिए हैं। दिग्गज गावसकर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि यदि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जाना चाहिए। गावसकर ने शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। बकौल गावसकर, ' यदि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बोलिंग नहीं कर रहे हैं (जिन्हेंपाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी)। ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में हैं इसलिए मैं उन्हें पंड्या से आगे रखूंगा। और शायद आप भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बारे में सोच सकते हैं। यदि आप अधिक बदलाव करते हैं तो इससे विपक्षी टीम को दिखेगा की आप ज्यादा घबरा रहे हैं।' पाक ने भारत को 151 के स्कोर पर रोक दिया था भारतीय टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 151 रन पर रोक दिया था। उस मैच में भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। आईपीएल 2021 में भी पंडया का बल्ला खामोश रहा था हार्दिक पंड्या पिछले कई महीनों से बोलिंग नहीं कर पा रहे हैं। हाल में संपन्न आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में भी पंडया का बल्ला भी खामोश रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी उस समय वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ईशान बतौर रिजर्व ओपनर टीम इंडिया में शामिल हालांकि बुधवार को पंडया नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि यदि कीवी टीम के खिलाफ हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर ईशान को बतौर रिजर्व ओपनर टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार भी खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं। उन्होंने पाक के खिलाफ 25 रन लुटाए।

No comments:

Post a Comment