Thursday, October 28, 2021

अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच जंग, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण October 28, 2021 at 01:07AM

दुबई बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) सुपर 12 के ग्रुप दो में शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan 2021) से भिड़ेगी। दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होगा। एक ओर पाकिस्तान की टीम है जिसने लगातार दो मुकाबले जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया है तो दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था। बाबर की अगुआई वाली पाक टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी वहीं अफगानिस्तान की कोशिश पाक के विजय रथ को रोकने की होगी। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कब भिड़ेंगी ? पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 29 अक्टूबर (शुक्रवार) को भिड़ेंगी। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा ? पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान की टीमों के बीच मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान (Afghanistan vs Pakistan T20 Match) के बीच मुकाबले में कितने बजे टॉस होगा? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। अफगानिस्तान और पाकिसतान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Pakistan vs Afghanistan Live Telecast) कहां देख सकते हैं? पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। अफगानिस्तान और पाकिसतान मुकाबले की लाइन स्ट्रीमिंग (Afghanistan vs Pakistan Live Stream) कहां देखें? पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स nbt.in पर भी पढ़ सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहैब मकसूद।

No comments:

Post a Comment