Tuesday, October 5, 2021

रोहित की कप्तानी में खेलने वाले ईशान ने की विराट की तारीफ, कहा- इसका श्रेय 'चीकू' भैया को जाता है October 05, 2021 at 07:30AM

शारजाह खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कायरनन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा। इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे। उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया। मैच के बाद ईशान ने कहा, 'वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है। हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।' उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बारे में ईशान ने कहा, ' उतार- चढ़ाव खेल का हिस्सा है। मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा। हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है।' विराट को प्यार से घर में 'चीकू' बुलाते हैं। जिम्मी नीशम और नेथन कूल्टर नाइल की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन के आक्रामक अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी और मुंबई ने यह लक्ष्य 8 . 2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ईशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। आठवें ओवर में चेतन सकारिया को दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने नौवें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान को पहले चौका लगाया और फिर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की। इस जीत के बाद मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक है और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी समान अंक हैं लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। मुंबई को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को रॉयल्स से खेलना है।

No comments:

Post a Comment