Tuesday, October 5, 2021

युवा शूटर ऐश्वर्य तोमर ने विश्व रेकार्ड बनाकर जीता भारत के लिए सोने का तमगा October 04, 2021 at 08:50PM

लीमायुवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजfशन के फाइनल में विश्व रेकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। तोमर ने सोमवार को क्वालीफिकेशन में 1185 का स्कोर बनाकर जूनियर विश्व रेकॉर्ड की बराबरी की थी। इस युवा खिलाड़ी ने इसके बाद फाइनल में 463.4 अंक बनाकर जूनियर विश्व रेकॉर्ड बनाया। वह फ्रांस के लुकास क्राइज्स से लगभग सात अंक आगे रहे, जिन्होंने 456.5 अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया। अमेरिका के गेविन बार्निक ने 446.6 अंक लेकर कांस्य पदक जीता। भारत के अन्य निशानेबाजों में संस्कार हवेलिया 1160 के स्कोर के साथ 11वें, पंकज मुखेजा 1157 के साथ 15वें, सरताज तिवाना 1157 के साथ 16वें और गुरमन सिंह 1153 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। इससे पहले भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। कपूर ने फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 वर्षीय ओलंपियन भाकर (31) से आगे रही। भाकर इस प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भाकर को शूट ऑफ में फ्रांसीसी निशानेबाज से हारने के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रही। कपूर क्वालीफिकेशन में 580 अंक के साथ छठे स्थान पर रही थी। इसमें भाकर (587) और सांगवान (586) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे।

No comments:

Post a Comment