Tuesday, October 5, 2021

RR Vs MI : राजस्थान-मुंबई में घमासान, एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय October 05, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई 10 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की भी स्थिति मुंबई जैसी ही है। उसके भी 12 मैचों से 10 पॉइंट्स ही हैं और वह मुंबई से एक स्थान ऊपर छठे पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज होने वाली भिड़ंत में एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय है। लेकिन, जीतने वाली टीम के लिए भी अंतिम-4 में पहुंचना आसान नहीं होगा। मौजूदा चैंपियन मुंबई के लिए आज का मैच एक बड़े इम्तिहान की तरह है। ये है प्लेऑफ का समीकरण समीकरण दोनों टीमों के लिए समान हैं। दोनों को न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल्स का नेट रन रेट -0.337 है जबकि मुंबई का नेट रन रेट -0.453 है। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अगले मैच में जीत से 14 अंक पर पहुंच सकती है और नेट रन रेट (+0.294) के मामले में वह फिलहाल नीचे की टीमों में बेहतर है। मुंबई अगर राजस्थान को हरा देती है और फिर अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर भी जीत दर्ज करती है, तब भी प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है। उसे बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्नी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट। राजस्थान रॉयल्स इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान। आमना-सामना कुल मैच-24 मुंबई की जीत -12 राजस्थान की जीत -11 नो रिजल्ट-01 पिच और मौसम शारजाह की पिच पर इस सीजन छह मैच हो चुके हैं। इनमें से केवल दो बार ही पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 150 से ऊपर का स्कोर किया है। हालांकि, पिछले मैच से संकेत मिला है कि पिच थोड़ी बेहतर हुई है। गर्मी भी पहले से कम हुई है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम रहने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment