Tuesday, October 5, 2021

टी 20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट क्रिकेटर हैं, रविंद्र जडेजा की तारीफ में बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन October 04, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली ऑलराउंडर हर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। जल्द ही वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 13 मैचों की 10 पारियों में 212 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 70.67 का रहा है। वह सात बार नॉट आउट रहे हैं। 152.52 का है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 9 विकेट भी लिए हैं। इनका औसत 30.6 का रहा है। अपनी बोलिंग और बैटिंग के साथ ही सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर की गिनती दुनिया के चोटी के फील्डर्स में होती है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जडेजा को टी20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट क्रिकेटर बताया है। सोमवार को हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि जडेजा अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में कई आयाम लेकर आते हैं। उन्होंने कहा, 'रविंद्र जडेजा शानदार खिलाड़ी हैं। वह सब कुछ कर सकते हैं। अगर आप एक टी20 क्रिकेटर को तैयार कर रहे हैं, अगर आप क्रिस गेल की ताकत और विराट कोहली चतुराई की जरूरत होती है। लेकिन आप शुरुआत से एक क्रिकेटर तैयार करना चाहते हैं तो आपको रविंद्र जडेजा को नजर में रखना चाहिए। जडेजा सब कुछ कर सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वह एक अविश्वसनीय फील्डर हैं। वह बाएं हाथ से कमाल की स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर पिच में टर्न है तो वह दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के बराबर हैं। अगर आपके विकेट जल्दी गिर गए हों तो वह टीम को संभाल सकते हैं। और अगर सिर्फ 15 गेंद बची हों तो वह पहली से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह एक परफेक्ट टी20 क्रिकेटर हैं।'

No comments:

Post a Comment