Tuesday, October 5, 2021

RR vs MI: ईशान किशन की फिफ्टी से मुंबई प्लेऑफ की रेस में जिंदा, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर October 05, 2021 at 07:03AM

शारजाह अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (नाबाद 50 रन, गेंद 25, चौके 5 छक्के 3) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई की यह 13 मैचों में छठी जीत है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ प्वांइट्स टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इस जीत के बाद मुंबई के 13 मैचों में 12 अंक है और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी समान अंक हैं लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है । मुंबई को अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर को रॉयल्स से खेलना है । दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेआफ में जगह बना चुकी हैं । राजस्थान की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को पहला पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। युवा पेसर चेतन सकारिया ने कप्तान रोहित शर्मा को 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सूर्यकुमार भी ईशान (Ishan Kishan Fifty) का साथ छोड़ जल्दी पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव को मुस्ताफिजुर की गेंद पर स्थानापन्न फील्डर महिपाल लोमरोर ने कैच किया। ईशान ने 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हार्दिक पंडया 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। कूल्टर नाइल ने 4 जबकि नीशम ने झटके 3 विकेट इससे पहले नेथन कूल्टर-नाइल (4/14), जसप्रीत बुमराह (14/2) और जेम्स नीशम (3/12) के शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को 90 रनों पर समेट दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का दिया न्योता मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बनाई। राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ते साझेदारी को कूल्टर नाइल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद लुईस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे। पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दुबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनो ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक ओर झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले बगैर आउट हो गए। गोपाल को बुमराह ने बोल्ड किया। मिलर (15) और चेतन सकारिया (6) दोनों को कूल्टर नाइल ने अपना शिकार बनाया। मुस्ताफिजुर रहमान छह रना बनाकर नाबाद रहे।

No comments:

Post a Comment