Sunday, September 19, 2021

देखें वीडियो: सुरेश रैना को लगा दोहरा झटका, विकेट भी गंवाया और बल्ला भी टूट गया September 19, 2021 at 06:02AM

दुबई IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को हो गई। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। उसके लिए रुतुराज गायकवाड़ न कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन की पारी खेली। चेन्नई की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही थी। उसके तीन विकेट पावरप्ले में ही चले गए थे। उपकप्तान सुरेश रैना से टीम को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि न सिर्फ वह आउट हुए बल्कि इस शॉट में उनका बल्ला भी टूट गया। चेन्नई की हालत इसलिए भी ज्यादा खराब थी क्योंकि उसके चोटी के बल्लेबाज अंबाती रायुडू चोटिल हो गए थे और वह रिटायर्ड हर्ट होकर गए थे। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित के स्थान पर कायरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रैना को मुंबई के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने लगातार अपनी रफ्तार से परेशान किया। रैना रन बनाने के लिए काफी असहज नजर आ रहे थे। उन्होंने जिस गेंद पर उन्होंने चौका मारा वह भी बल्ले का किनारा लगकर गया था। हालांकि 24 रन पर चार विकेट खोने के बाद चेन्नई की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद गायकवाड़ ने पहले रविंद्र जडेजा और फिर ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment