Sunday, September 19, 2021

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद क्रिस गेल के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज September 19, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर चुटकी ली है। दरअसल, गेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है? गेल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल इस समय यूएई में आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलना है। गेल के इस ट्वीट से फैंस भी कुछ समय के लिए कन्फ्यूज हो गए। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लिखा, ' वहां मिलते हैं लीजैंड।' इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी गेल की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे। हालांकि गेल ने ट्वीट के जरिए पाक का सपॉर्ट किया है। उनके वहां जाने की कोई पुष्टि नहीं है। एक फैन ने लिखा, ' ये कहीं मामू तो नहीं बना रहा हम सबको।' डेरेन सैमी ने कुछ यूं किया सपॉर्ट इस पूरे मामले पर गेल विंडीज के इकलौता क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने कॉमेंट किया हो बल्कि इससे पहले दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता विंडीज टीम के कप्तान डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा था कि वह पिछले 6 साल से पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी सुरक्षा की समस्या नहीं हुई। सैमी पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए जाते रहे हैं। सुरक्षा का हवाला देकर न्यूजीलैंंड ने पाक दौरा किया रद्द हाल में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। इस दौरे पर कीवी टीम को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन पहले वनडे से 20 मिनट पहले कीवी टीम होटल से बाहर नहीं निकली। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भी की मान मनौव्वल इसके बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की लेकिन बात नहीं बनी। कीवी टीम बिना कोई मैच खेले रविवार को पाकिस्तान से दुबई पहुंच गई। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स को चार्टर्ड विमान के तहत इस्लामाबाद से स्वदेश रवाना किया गया। 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची थी न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची थी। कीवी टीम के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके मौजूदा व पूर्व खिलाड़ी मेहमान टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment