Sunday, September 19, 2021

CSK VS MI LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, चेन्नई के खिलाफ मुंबई का रेकॉर्ड है दमदार September 19, 2021 at 02:41AM

दुबई रेकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ कुछ ही समय में के दूसरे चरण का आगाज होगा। दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आंकड़ो में मुंबई का पलड़ा भारी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहले हाफ में एक बार भिड़ चुकी हैं। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से पराजित किया था। उस मैच में मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। चेन्नई की कोशिश पहले हाफ के हार का हिसाब बराबर करने की होगी। पिच और मौसम दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) की पिच शुरुआती मैचों में फास्ट बोलर्स को ज्यादा मदद दे सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच और स्टेडियम के बड़े आकार को देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम ही है। दुबई में इन दिनों गर्मी बढ़ी है। मैच की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। आमने-सामने कुल मैच 31 मुंबई जीती 19 चेन्नै जीती 12 दोनों टीमें दुबई में एक बार भिड़ी हैं दुबई में इन दोनों टीमों के बीच एक बार टक्कर हुई है जिसमें बाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ लगी। यूएई में ये दोनों टीमें कुल तीन बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से दो बार सीएसके ने मुकाबला जीता, जबकि एक मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है। चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित प्लेइंग इलेवन) रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर। मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नेथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

No comments:

Post a Comment