Sunday, September 19, 2021

IPL 2021: प्लेऑफ पर होगी RCB की नजर, नए सिरे से शुरुआत करेगा KKR September 18, 2021 at 11:24PM

अबुधाबीइस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में पांच मैच जीतने वाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी उसी लय को बरकरार रखने जबकि दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स नए सिरे से शुरुआत करने सोमवार को एक-दूसरे का सामना करेंगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और वह चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर 2014 की तरह भाग्य बदलने की उम्मीद कर रही है जब उसने लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। टीम के मुख्य मार्गदर्शक (मेंटर) डेविड हसी को भी उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी। केकेआर के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना मजबूत आरसीबी से है, जिसके कप्तान कोहली अगले महीने विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने के बाद बड़ी पारियां खेलने के लिए बेताब होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गए हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं। पहले चरण के मैच में हालांकि आरसीबी ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 38 रन से हराया था। केकेआर बल्लेबाजी में शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है. लेकिन ये दोनों पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। भारत में जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण स्थगित किए आईपीएल 2021 के पहले सात मैचों में गिल ने केवल 132 जबकि राणा ने 201 रन बनाए थे। इसके अलावा मोर्गन को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब-अल-हसन से भी टीम को उपयोगी प्रदर्शन की उम्मीद है। केकेआर की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के टिम साउदी पर निर्भर रहेगी जो दूसरे चरण में पैट कमिंस की जगह टीम से जुड़े हैं। दूसरी तरफ आरसीबी अभी अच्छी स्थिति में है और कोहली ऐसे में स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया। आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है जिसके शीर्ष क्रम में कोहली और देवदत्त पडिक्कल अच्छी शुरुआत देते रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन आक्रमण की अगुवाई करेंगे, उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं। चहल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद स्वयं को साबित करने के लिए बेताब होंगे। एडम जंपा और केन रिचर्डसन की जगह श्रीलंका के वाहिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा के टीम से जुड़ना भी उसके लिए अच्छा है क्योंकि इन दोनों को यूएई में खेलने का अनुभव है। टीम इस प्रकार हैं:केकेआर: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब-अल-हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट। आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वाहिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

No comments:

Post a Comment