Sunday, September 19, 2021

धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान में कैसे रहते, स्वदेश लौटने पर बोली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम September 18, 2021 at 07:28PM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था। न्यूजीलैंड का 34 सदस्यीय दल शनिवार की रात को विशेष विमान से इस्लामाबाद से दुबई पहुंच गया। टीम के सदस्य 24 घंटे तक पृथकवास पर रहेंगे जिसके बाद 24 सदस्य अगले सप्ताह तक वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। टीम के बाकी सदस्य यूएई में ही रहेंगे और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे। वाइट ने बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है तथा हम उनके मुख्य कार्यकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिये आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसका कारण उसने टीम की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया था। वाइट ने कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी।’ वाइट ने कहा, 'नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी। दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी, उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे।’ न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पर पहुंची थी। यह 18 वर्षों में उसका पाकिस्तान का पहला दौरा था, जिसमें उसे तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार वाइट ने कहा, ‘हमें दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन खतरा बढ़ने के बाद शुक्रवार को सब कुछ बदल गया।’

No comments:

Post a Comment