Friday, September 3, 2021

IND vs ENG LIVE: भारत vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट पहला दिन, देखें अपडेट्स और स्कोर September 02, 2021 at 10:57PM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट द ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन क्रिस वोक्स (4/55) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 191 रन पर ढेर कर दी थी। जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की अच्छी शुरुआत, ओवर्टन चौथी गेंद पर आउट उमेश यादव ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत विकेट के साथ की। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश ने नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन को विराट कोहली के हाथों कैच करा भारत को चौथी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन अपने कुल स्कोर में एक भी रन इजाफा नहीं कर सकी थी तभी उसने अपना चौथा विकेट गंवाया। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 53 रन बनाए थे। स्टंप्स तक डेविड मलान 46 गेंदों पर चार चौके की मदद से 26 रन और क्रैग ओवरटन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड ने दूसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बुमराह ने बिगाड़ी इंग्लैंड की शुरुआत तो रूट को उमेश ने किया चलताभारत को पहली पारी में ढेर करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने छह रन के स्कोर पर रोरी बर्न्स (5) और हसीब हमीद (0) के विकेट गंवाए। इसके बाद उमेश ने कप्तान जो रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। रूट ने 25 गेंदों पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाए। भारतीय पारी का रोमांचइससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया। इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिन्सन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 17 रन बनाए। टीम इंडिया जब तक दोहरे झटके से संभल पाती तब तक एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया। गिरते विकेटों के बीच विराट की फिफ्टीलंच के बाद रविंद्र जडेजा (10) बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया पर वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और रॉबिन्सन का शिकार हो गए। कोहली ने 96 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (14) आउट होकर छठे बल्लेबाज के रुप में पवेलियन लौटे। तीसरे सत्र में शार्दुल का तूफानतीसरे सत्र में एक ओर जहां शार्दुल ठाकुर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया तो वहीं ऋषभ पंत (9) रन बनाकर आउट हुए और वह एक बार फिर विफल रहे। पंत के आउट होने के बाद शार्दुल 36 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद बुमराह खाता खोले बिना रन आउट हुए। फिर उमेश (10) आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से वोक्स के अलावा ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट लिए जबिक जेम्स एंडरसन और ओवरटन को एक-एक विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment