Sunday, August 15, 2021

IND vs ENG: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने बजाया घंटा, लॉर्ड्स में शुरू हुआ चौथे दिन के खेल का रोमांच August 15, 2021 at 01:19AM

लंदनभारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर घंटा बजाकर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे दिन के खेल की शुरुआत की। मैच से पहले ही ऐलान किया गया था कि 15 अगस्त के मौके पर चौथे दिन के खेल शुरू होने से पहले 5 मिनट तक बेल बजाने का सम्मान दीप्ति को मिलेगा। महिला टीम टीम के कुछ खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं। दीप्ति फिलहाल द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रही हैं। उल्लेखनीय है कि चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज भी किया। तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी। कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में सफलताएं हासिल कर वापसी की। वर्ना एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बना लेगी। लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर जेम्स एंडरसन का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 391 रन पर सिमट गयी जिससे उसने 27 रन की बढ़त बनायी। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट झटके तो अंतिम सत्र में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह (26 ओवर में 79 रन) ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को शुरू में परेशान तो किया लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। साथ ही उन्होंने 13 नो बॉल डाली।

No comments:

Post a Comment