Sunday, August 15, 2021

महान मुहम्मद अली के पोते का मुक्का भी है भारी, सिर्फ 1.49 मिनट में बॉक्सर को किया ढेर August 15, 2021 at 06:55AM

तुलसा (ओक्लाहोमा)महान मुक्केबाज मुहम्मद अली के पोते निको अली वॉल्श ने शनिवार को अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुलसा में पेशेवर मुक्केबाजी में अपना पहला मिडिलवेट मुकाबला जीत लिया। शौकिया तौर पर लड़ने वाले 21 वर्षीय अली वॉल्श ने हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में एक मिडिल-वेट बाउट में जॉर्डन वीक्स, एक पूर्व एमएमए फाइटर को हराया। अली वॉल्श अपने घूंसे से इतने प्रभावी थे कि मैच 1:49 पर रोक दिया गया था और उन्हें टीकेओ द्वारा विजेता घोषित किया गया। अली वॉल्श ने अपनी पहली बाउट में अपने प्रसिद्ध ग्रैंडफादर के लिए बनाए गए काले अस्तर वाला 60 वर्ष पुरानस ट्रंक पहने देखा गया। मैच का प्रचार बॉब अरुम ने किया, जो अली के फाइट्स का प्रचार करने के लिए प्रसिद्ध थे। अली वॉल्श को अरुम की कंपनी, टॉप रैंक बॉक्सिंग में साइन किया गया है। 89 वर्षीय अरुम ने पहली बार 1966 में जॉर्ज चुवालो के खिलाफ मुहम्मद अली की फाइट को बढ़ावा दिया और 1966 और 1978 के बीच अली के 27 फाइट आयोजित किए। उन मुकाबलों में से एक जो फ्रेजर के खिलाफ प्रसिद्ध 'द थ्रिला इन मनीला' था। अली वॉल्श, जो लास वेगास में नेवादा विश्वविद्यालय से बिजनेस की डिग्री ले रहे हैं, अली की बेटी राशेदा अली के बेटे वॉल्श हैं।

No comments:

Post a Comment