Sunday, August 15, 2021

इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से गुड न्यूज, IPL में क्रिकेटर्स के खेलने का रास्ता साफ August 14, 2021 at 11:39PM

मेलबर्न संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है। क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिए अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए रास्ता साफ कर दिया है जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला योजना बनाई गई थी, उसका टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है। सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को स्थगित करने की पुष्टि की। यह श्रृंखला टी-20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी। वेस्टइंडीज के साथ एक टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला भी इन तीनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होती और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी इसकी मेजबानी के लिए स्थल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। आईपीएल के इस साल के शुरूआती चरण में भाग लेने वाले डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स के जैसे खिलाड़ियों के अब इस लुभावनी टी-20 लीग में वापसी की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment