Sunday, August 15, 2021

आखिर कब लौटेगी विराट कोहली की फॉर्म? यूं कुंद पड़ी रन मशीन की रफ्तार August 15, 2021 at 04:02AM

लंदनभारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। कोहली पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह नॉटिंघम में खाता नहीं खोल पाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाए थे। नवंबर 2019 से नहीं बना पाए शतकउन्होंने आखिरी बार टेस्ट में शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, इसके बाद से टेस्ट में उनका औसत 30 से कम का रहा है। इस तरह लगातार 7 टेस्ट इनिंग में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोहली लगातार 7 इनिंग में फिफ्टी नहीं बना सके हैं। 2014 में विराट 10 लगातार इनिंग में फिफ्टी तक नहीं पहुंच सके थे, जबकि 2015 में 8 पारियों में ऐसा हुआ था। कोहली 2016, 2017 के बाद 2021 में लगातार 7 पारियों में फ्लॉप रहे। ऐसा रहा वनडे और टेस्ट में प्रदर्शननवंबर 2019 में आखिरी बार टेस्ट शतक लगाने के बाद कोहली ने आठ टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दो अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था। नवंबर 2019 के बाद कोहली ने 15 वनडे मुकाबलों में 649 रन बनाए। टेस्ट की तुलना में कोहली वनडे में थोड़े बेहतर रहे हैं और उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हालत हुई खराबमैच की बात करें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच तक मैच पर मेजबान की पकड़ मजबूत कर दी। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस सीरीज में मध्यक्रम की नाकामी की भरपाई करते आए हैं लेकिन इस पारी में दोनों नहीं चल सके। यूं गिरे विकेटरूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और अतिरिक्त रफ्तार का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए। पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे।

No comments:

Post a Comment