Sunday, August 15, 2021

भारतीय टीम ने यहां जीते 9 गोल्ड सहित 15 मेडल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की तारीफ August 15, 2021 at 07:42AM

नई दिल्लीभारतीय तीरंदाजों ने पोलैंड के व्रोकला में आयोजित युवा विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते कुल 15 मेडल अपनी झोली में डाले, जिसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल रहे। भारतीय टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- व्रोकला में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने टीम को बधाई देते हु लिखा- हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता अधिक से अधिक युवाओं को तीरंदाजी करने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करे। बता दें कि रविवार को टीम ने अंडर-18 रिकर्व वर्ग में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। पुरुष टीम ने फ्रांस को 5-3 से हराया जबकि मिश्रित युगल टीम ने जापान पर 6-2 से जीत दर्ज की। भारत ने महिला टीम, व्यक्तिगत और पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में भी तीन कांस्य पदक जीते। रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में भारत ने पांच स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीते और यह टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

No comments:

Post a Comment