Saturday, July 17, 2021

6, 6, 6, 6, 6, 6... एक ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 35 रन, इस बल्लेबाज ने यूं जड़े 6 छक्के July 17, 2021 at 02:55AM

नई दिल्लीआयरलैंड में एक क्लब मुकाबला क्रेगाघ और बैलीमेना के बीच खेला जा रहा था। आखिरी ओवर में बैलीमेना को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। लग रहा था कि क्रेगाघ आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जॉन ग्लास ने आखिरी 6 गेंदों में जो एक के बाद एक 6 छक्के जड़ डाले और रोमांचक अंदाज में बैलीमेना को 3 विकेटों की जीत दिला दी। इसके साथ ही बैलीमेना ने लगान वैली स्टील्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। बैलीमेना ने 19 ओवरों तक 7 विकेट पर 113 रन बनाए थे। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर कप्तान जॉन ग्लास 51 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने लगातार 6 छक्के उड़ाते हुए केग्राघ की जीत के सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले केग्राघ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 147 रन बनाए थे। उसके लिए जे. मूर ने 52, जे. हंटर ने 40 रन की पारी खेली थी, जबकि जॉन के भाई एस. ग्लास ने हैटट्रिक सहित 5 विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा दुनिया के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। भारतीय धुरंधरन ऑलराउंडर युवराज सिंह, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स, वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड, श्रीलंका के थिसारा परेरा और भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment