Saturday, July 17, 2021

पाकिस्तान की जीत पर इतराए शाहिद अफरीदी, होने वाले दामाद की यूं की तारीफ July 17, 2021 at 05:09AM

नई दिल्लीपाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में हैटट्रिक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तमाम दिग्गज क्रिकेटर टीम पर झपट पड़े और जमकर आलोचना करते दिखे। तब पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम के प्लेयर्स का सपोर्ट करने के लिए कहा था। अब जब पाकिस्तान ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 31 रनों से हरा दिया तो उन्होंने टीम की तारीफ में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सच्चे टी20 शैली में खेलते देखना अच्छा लगा। टीम की महान कोशिश रही। गेंदबाजी और फील्डरों ने वास्तविक दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। शाहीन, हसनैन और शादाब का जबरदस्त प्रदर्शन। बता दें कि शाहीन और शाहिद में गहरा रिश्ता है। शाहिद की बेटी अक्सा और शाहीन की शादी होने वाली है। हैटट्रिक हार पर किया था सपोर्ट वनडे सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने कहा था, 'इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं। ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।' ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर के 49 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 85 तथा रिजवान के 41 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के के सहारे 63 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रनों के बावजूद 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनेन और हैरिस रोफ को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment