Saturday, July 17, 2021

ENG vs PAK: जीत के बावजूद पाक नहीं भूल पाएगा इस खिलाड़ी का तूफानी शतक! July 17, 2021 at 04:01AM

नॉटिंघमकप्तान बाबर आजम (85) और मोहम्मद रिजवान (63) रनों की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच भले ही पाकिस्तान के नाम रहा, लेकिन चर्चा सबसे अधिक जिस खिलाड़ी की हो रही वह हैं लियाम लिविंगस्टोन की। इस खिलाड़ी ने 42 गेंदों में धांसू शतक जड़ा और इंग्लैंड की ओर से सबसे कम गेंदों में ऐसा करने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। लियाम से पहले डेविड मलान के नाम इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनैशनल में सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने का रेकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने 8 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 48 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। अगर ओवरऑल फास्टेस्ट की बात करें तो लियाम अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं, जबकि वर्ल्ड रेकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक रिपब्लिक के एस. विक्रमासेकरा के नाम है। इन तीनों 35-35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बाबर के 49 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 85 तथा रिजवान के 41 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के के सहारे 63 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रनों के बावजूद 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनेन और हैरिस रोफ को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा। लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के की मदद से 103 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment