Saturday, July 17, 2021

IND vs SL: शिखर धवन के युवाओं का जोश हाई, ये 11 खिलाड़ी लेंगे श्रीलंका से मोर्चा July 17, 2021 at 01:26AM

कोलंबोभारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज रविवार को यानी 18 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम में करेगी। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम में युवा टैलेंट की फौज है। भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में हालांकि पृथ्वी साव, कप्तान शिखर धवन, हार्दिक पंड्या और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार की जगह पक्की लग रही है। दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी यानी पृथ्वी और शिखर इंटरनैशनल लेवल पर पहली बार साथ दिखाई देंगे। अन्य स्थानों के लिए हालांकि एक से अधिक दावेदार हैं। नंबर तीन के लिए देवदत्त पडिक्कल और रितुराज गायकवाड़ दावेदार हैं तो मैच विनर के रूप में अपनी ख्याति प्राप्त कर चुके सूर्यकुमार यादव इस जगह के लिए सबसे आगे हैं। हो सकता है कि विकेटकीपर संजू सैमसन डेब्यू करें और चौथे नंबर पर मौका मिला। विकेटकीपिंग की दौड़ में ईशान किशन भी हैं। मिडल ऑर्डर में अनुभवी मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या दिखाई दे सकते हैं तो ऑफ स्पिन विभाग में कृष्णप्पा गौतम हैं और देखना होगा कि क्या उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या पर प्राथमिकता मिलती है। राहुल चहर और युजवेंद्र चहल के बीच भी लेग स्पिनर के स्थान के लिए मुकाबला है। बाए हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी मौके की तलाश में हैं। भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार का चुना जाना पक्का है। उनके अलावा CSK स्टार दीपक चाहर और नवदीप सैनी अन्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। भारत (संभावित): शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी।

No comments:

Post a Comment