Saturday, July 10, 2021

ENGvIND: इंग्लैंड को झटका, चोटिल हुआ ओपनर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका! July 09, 2021 at 11:53PM

लंदनइंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को ‘वाइटैलिटी ब्लास्ट’ में सरे के लिए खेलते हुए जांघ में चोट लग गई, जिससे उनका भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दो जुलाई को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में केंट के खिलाफ खुद को इंजर्ड कर बैठे थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘पोप की बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।’ उसने कहा, ‘ईसीबी और सरे की फिटनेस टीमें एक साथ मिलकर पोप का रिहैबिलिटेशन कराएंगी, जिसमें ध्यान भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर लगा होगा।’ पहला टेस्ट चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा। अगर वह इस समय तक चोट से नहीं उबर पाते हैं तो डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड के सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी में प्रभावित किया है।

No comments:

Post a Comment