Saturday, July 10, 2021

भारतीय महिला विकेटकीपर ने Dhoni स्टाइल में की स्टंपिंग, बिजली सी फुर्ती दिखा अंग्रेज बल्लेबाज का ऐसे किया शिकार July 09, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 हार गई हो बावजूद इसके हरलीन देओल (Harleen Deol) की कमाल की फील्डिंग और युवा (Richa Ghosh) की विकेटकीपिंग की जमकर सराहना हो रही है। वर्षा से बाधित मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत (India vs England Series) को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से पराजित कर दिया। भारत की ओर से इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर पेसर शिखा पांडे डाल रही थीं। इस ओवर के छठी और आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बीट हो गईं। गेंद विकेटकीपर रिचा के दस्ताने में समा चुकी थी और उन्होंने पलक झपकते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह डंकले की गिल्लियां बिखेर दी। डंकले को कुछ देर तक समझ नहीं आया कि वह आउट हो चुकी हैं। हालांकि फील्ड अंपायर को भी समझ नहीं आ रहा था कि बल्लेबाज आउट है या नॉटआउट। ऐसे में मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया। टीवी अंपायर ने सभी तरह से देखने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया। डंकले भारी मन से क्रीज से बाहर निकलीं। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी बिजली जैसी तेजी से कई बार इंटरनैशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं। धोनी जिस तेजी से स्टंपिंग करते थे उसका उदाहरण आज भी दिया जाता है। हरलीन ने एमी के कैच को बाउंड्री के नजदीक लपका इससे पहले हरलीन ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोंस का हवा में कैच लपककर खूब सुर्खियां बटोरी थी। एमी को हरलीन ने अर्धशतक बनाने से रोक दिया। हरलीन ने दो किस्तो में कैच लपका। उन्होंने जब देखा कि संतुलन बिगड़ रहा है तो गेंद को बाउंड्री के अंदर हवा में उछाल दिया और फिर बाउंड्री के अंदर आकर डाइव लगाते हुए उसे कैच किया।

No comments:

Post a Comment