Saturday, July 10, 2021

मैच के बीच में महमूदुल्लाह का संन्यास, एक दिन पहले खेली थी करियर की सबसे बड़ी पारी July 09, 2021 at 11:38PM

ढाकाबांग्लादेश के सीनियर हरफनमौला महमूदुल्लाह ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करके सभी को चौंका दिया है जबकि एक दिन पहले ही उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रन की पारी खेली। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्लाह ने अपने साथियों को इस बारे में बताया है कि वह आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। वेबसाइट ने के एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा, 'महमूदुल्लाह ने बताया है कि वह आगे टेस्ट क्रिकेट और नहीं खेलना चाहता, उसने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी। हमें देखना है कि जज्बाती तौर पर कोई गुबार तो नहीं निकाला है।’ महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 49 टेस्ट में 31 से अधिक की औसत से 2764 रन बनाए हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसमें वह बल्ले से नाकाम रहे, लेकिन आठ विकेट लिए थे। विदेशी सरजमीं पर वह बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत थी। वह टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं और 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

No comments:

Post a Comment