Saturday, July 10, 2021

Copa America 2021 final: मेसी और नेमार के बीच महामुकाबला, जानें कौन बेहतर? July 10, 2021 at 05:36AM

नई दिल्ली 11 जुलाई यानि रविवार को कोपा अमेरिका (Copa America 2021) का फाइनल खेला जाना है। यह खिताबी जंग ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में होगी। इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने होंगे, लेकिन मुकाबला अब अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच तक सीमित नहीं रह गया है क्योंकि बात मेसी और नेमार के बीच आ गईं है। अर्जेंटीना के मेसी की तो पूरी दुनिया फेन है, लेकिन नेमार का भी अपना अलग फैन बेस है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर इन दोनों फुटबॉल प्लेयर्स में से कौन सबसे ज्यादा बेहतर है। मजबूतीसबसे पहले हम बात करते है लियोनेस मेसी की मजबूती की। बॉल पोजिशनिंग में उनका कोई तोड़ नहीं। एक बार जब उनके पास बॉल आ जाए तो छीन पाना इतना आसान नहीं है। फुटबॉल को दूसरे प्लयेर को पास करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। उनका पास बहुत सटीक होता है। मेसी की ड्रिबलिंग स्किल्स की तो दुनिया दीवानी है। अच्छे-अच्छे डिफेंडर चक्कर खा जाते है। मेसी से बेहतर फ्री किक भी शायद ही कोई और ले पाता होगा। ब्राजीली खिलाड़ियों के जलवे और स्किल्स किसी से छिपी नहीं है। नेमार बहुत अच्छे से अपने टीम के प्लेयर को थ्रू पास देते हैं, जो कमाल के होते हैं। उनकी ड्रिब्लिंग का तरीका भी हैरान करने वाला होता है। फिनिशिंग में भी 29 वर्षीय इस प्लेयर को कोई तोड़ नहीं। करियरलियोनेल मेसी ने अपने करियर में अभी तक 847 मैच खेले हैं, जिसमें 138 इंटरनेशनल मैच है। उनके नाम कुल 690 गोल्स हैं। बाकी 709 मैच क्लब्स के लिए खेले है। मेसी के 847 मैच में 326 असिस्ट भी शामिल है। दूसरी ओर नेमार ने अपने करियर में अभी तक 587 फुटबॉल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 368 गोल्स दागे है और 205 असिस्ट भी दिए है। नेमार के 587 फुटबॉल मैच में से 101 इंटरनेशनल मैच है और 486 क्लब्स मैच है। इससे पता लग जाता है कि नेमार भी किसी से कम नहीं है। नेमार और मेसी की उम्र में पांच साल का अंतर है। दूसरी ओर मेसी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है।

No comments:

Post a Comment