Saturday, July 10, 2021

रणजी क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले पेसर ने लिया संन्यास July 10, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के () ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंकज ने शनिवार से तुरंत प्रभाव से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी जयपुर में राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन (RCA) को लेटर के जरिए दी। 36 वर्षीय पंकज ने राजस्थान की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट में कई उपलब्धियां दर्ज की। लंबे कद के पंकज का लंबा कद उनकी तेज गेंदबाजी को सूट करता था। उन्होंने साल 2004 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था। पंकज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरसीए को भेजे रिटायरमेंट लेटर को अपलोड किया है। आईपीएल में पंकज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से साल 2008 में खेल चुके हैं। इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी जुड़े थे। हालांकि आईपीएल (Pankaj Singh IPL Career) करियर पंकज के लिए कुछ खास नहीं रहा। पंकज ने इंडिया ए और रणजी ट्रोफी में राजस्थान के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। पंकज के संन्यास की खबर सुनकर क्रिकेटर अनिकेता चौधरी ने उन्हें लीजेंड बताया वहीं अशोक मेनारिया ने कहा कि आरसीए ने आपकी तरह अन्य मैच विनर नहीं पैदा कर पाया। लंबे कद के पंकज को 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बॉर्डर गावसकर ट्रोफी के लिए पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में पंकज को डेब्यू का मौका नहीं मिला। साल 2010 में पंकज को श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी। भारत ने इस सीरीज में कई युवाओं को मौका और सीनियर को आराम दिया था। हालांकि पंकज के करियर में यही एक मात्र वनडे इंटरनैशनल मैच रहा। इसके चार साल बाद फिर पंकज की टीम इंडिया में वापसी हुई। रणजी में शानदार प्रदर्शन कर पंकज ने फिर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोकी और उन्हें 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। पेसर इशांत शर्मा के चोटिल होने के कारण पंकज को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था। पंकज ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेला। इसके बाद उन्हें मैनचेस्टर में भी खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने दो विकेट लिए। फर्स्ट क्लास मैचों में 400 से अधिक विकेट लिए पंकज सिंह 2018-19 सीजन में घरेलू क्रिकेट में पुड्डुचेरी की ओर से खेलते नजर आए थे। रणजी ट्रोफी में 400 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। पंकज ने 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए हैं। 79 लिस्ट ए मैचों में पंकज के नाम 118 विकेट दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment