Thursday, June 17, 2021

PHOTOS: ये पांच खिलाड़ी चल गए तो WTC Final में टीम इंडिया की जीत पक्की June 17, 2021 at 07:24AM

साउथैम्पटन लगभग दो साल के दौरान छह सीरीज, 17 मैच खेलकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। अब शुक्रवार की दोपहर जब साउथैम्पटन में खिताबी मुकाबला शुरू होगा तब विराट सेना पूरा जोर लगा देगी। कोहली की टोली फेवरेट मानी जा रही न्यूजीलैंड टीम को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। मौसम, पिच भले ही कीवियों के साथ हो, लेकिन अगर भारत के ये पांच तोप आग उगलने लगे तो उन्हें ट्रॉफी उठाने से भी कोई नहीं रोक पाएगा। विराट कोहली भले ही कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में दो साल पहले आया था, लेकिन एक सीरीज में तीन बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट का पिछला इंग्लैंड दौरा भी जबरदस्त रहा था, जहां उन्होंने उछाल भरी पिच पर खतरनाक स्विंग गेंदबाजी के आगे पांच मैच की 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के बूते 593 रन बनाए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 14 मुकाबलों में भी वह 877 रन पीट चुके हैं। अगर फाइनल में वह पिच पर शुरुआती वक्त गुजार गए तो कम से कम दोहरे शतक की उम्मीद उनसे की ही जा सकती है। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट एवरेज रखने वाला बल्लेबाज। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार ओपनिंग का मौका मिला। इन पांच टेस्ट में हिटमैन के बल्ले से 92.66 की औसत से 556 रन निकले। तीन शतक और एक दोहरा शतक भी आया। फिर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुछ अर्धशतक जमाकर विदेश में अपने रिकॉर्ड को भी सुधारा और आलोचकों को करारा जवाब दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए 11 मैच की कुल 17 पारियों में 64.37 की शानदार औसत से 1030 रन मारे। अगर नई गेंद से रोहित बच गए तो फिर कीवी बॉलर्स की खैर नहीं। ऋषभ पंतइस खब्बू बल्लेबाज के रूप में भारत के पास एक ऐसा ट्रंप कार्ड है, जो किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी बेखौफ शैली के लिए पहचाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसकी झलक भी देखने को मिली। पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 20 टेस्ट मैचों में अब तक 1358 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है, उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। इस साल पंत ने 6 टेस्ट मैचों में कुल 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 64 से अधिक की रही है।

No comments:

Post a Comment