Thursday, June 17, 2021

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, सिराज को जगह नहीं June 17, 2021 at 03:55AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान किया है। इस टीम में रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन जोड़ी को जगह मिली है, जबकि मैनजमेंट ने मोहम्मद सिराज को बाहर रखते हुए अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा पर भरोसा जताया है। चर्चा थी कि युवा सिराज को ईशांत पर वरीयता मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नंबर आएगा। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर में मोर्चा संभालेंगे। रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन ऑलराउंडर जोड़ी पर कीवी बल्लेबाजों को चौंकाने का जिम्मा होगा तो बुमराह, ईशांत और शमी की तिकड़ी तेज गेंदबाजी में मोर्चा संभालेगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में छह टेस्ट खेलेगी, जिसमें कीवी के खिलाफ पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है। डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथेम्प्टन में 18-22 जून से खेला जाएगा। भारत की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज नॉटिंघम (4-8 अगस्त) में शुरू होगी। दूसरा लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), तीसरा लीड्स (अगस्त 25-29), चौथा ओवल (2-6 सितंबर) और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में खेला जाएगा। टीम विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी

No comments:

Post a Comment