Thursday, June 17, 2021

यूरो कप में इंग्लैंड को चीयर कर रही यह ब्यूटी क्वीन, भारत से है बेहद खास कनेक्शन June 17, 2021 at 06:58AM

नई दिल्लीयूरो कप-2020 का रोमांच चरम पर है। फुटबॉल के चाहने वाले एक-एक मैच पर निगाह बनाए हैं और अपनी चहेती टीम को चीयर करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। मिस इंग्लैंड भाषा मुखर्जी को ही ले लीजिए। भारतीय मूल की ब्यूटी क्वीन ने तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर टीम को चीयर किया है। 24 वर्षीय डॉ भाषा मुखर्जी ने क्रोएशिया पर जीत के बाद इंग्लैंड टीम की तारीफ की थी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन योद्धा के तौर पर डॉक्टर ने इंग्लैंड के झंडे के साथ पोज दिया और इंग्लिश फुटबॉल टीम का सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा- इंग्लैंड टीम अपने लक्ष्य की ओर है। यूरो कप में जोरदार शुरुआत के लिए बधाई इंग्लैंड। अच्छा खेला। बता दें कि भारतीय मूल की भाषा ब्रिटिश नागरिक हैं। वह अगस्त 2019 में मिस इंग्लैंड चुनी गई थीं। उनका बचपन कोलकाता में बीता है। जब वह 9 वर्ष की थीं तब उनका परिवार ब्रिटेन चला गया था। यह मशहूर मॉडल पेशे से डॉक्टर हैं और मिस इंग्लैंड चुनी जाने से पहले भाषा बॉस्टन के पिलग्रिम हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर थीं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान पिछले वर्ष ब्रिटिश नागिरिकों की मदद के लिए वह भारत से ब्रिटेन लौट गई थीं और एक बार फिर डॉक्टर का काम शुरू कर दिया था।

No comments:

Post a Comment