Thursday, June 17, 2021

टॉस जीतकर क्या करेगी टीम इंडिया, WTC फाइनल से पहले गांगुली का गुरुमंत्र June 17, 2021 at 03:10AM

नई दिल्लीबीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि पिछले 35 साल की ‘सर्वश्रेष्ठ न्यूजीलैंड’ टीम के खिलाफ भारत को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए क्योंकि विदेशी दौरों पर ऐसा करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है। पूर्व स्टार बल्लेबाज गांगुली को उम्मीद है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगी, लेकिन केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम की गहराई और स्तर को देखते हुए ऐसा करना आसान नहीं होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गांगुली ने ‘आज तक’ से कहा, ‘अगर आप रेकॉर्ड देखोगे और भारत के विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2020-2021 में आस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर) तो पता चलेगा कि हमने हमेशा मैच तभी जीते हैं जब पहले बल्लेबाजी की है। यह आपकी पसंद है कि आप प्रतिकूल हालात में शुरुआत में ही दबाव का सामना करना चाहते हो या चौथी पारी का इंतजार करना चाहते हो। 2002 में लीड्स में देखो या 2018 में दक्षिण अफ्रीका, हमने गेंदबाजी के अनुकूल हालात में पहले बल्लेबाजी की, शुरुआती दबाव का सामना किया, रन बनाए और इसी तरह मैच जीता जाता है। यहां तक कि मार्क टेलर या स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने भी ऐसा ही किया।’ रोहित-शुभमन की परीक्षा गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नई गेंद के तेज गेंदबाजी आक्रमण को विफल करना रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘रोहित और शुभमन को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत हैं। उन्हें कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को उनके द्वारा तैयार मंच पर काम करने में मदद मिलेगी।’ कीवी टीम की तारीफउन्होंने कहा, ‘यह पिछले 30 से 35 साल की न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया। उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह सिर्फ जीत नहीं है बल्कि यह है कि वे टीम के रूप में कितना मजबूत लग रहे हैं। उन्होंने विलियमसन, साउथी और जैमीसन के बिना जीत दर्ज की। मुझे नया खिलाड़ी विल यंग भी पसंद आया। उसने बर्मिंघम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के खिलाफ अच्छी पारी खेली। भारत को लय में आने में समय लगेगा क्योंकि उसने काफी मैच नहीं खेले हैं लेकिन यह अच्छा मुकाबला होगा।’

No comments:

Post a Comment