Thursday, June 17, 2021

शरीर नहीं दे रहा नडाल का साथ, बोले- विंबलडन या ओलिंपिक में नहीं खेलूंगा June 17, 2021 at 02:49AM

मैड्रिडदुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि वह विंबलडन या तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे। नडाल ने गुरुवार को कहा कि अपने शरीर की 'आवाज सुनने' के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। इस महीने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले नडाल ने दो बार विंबलडन खिताब जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक भी जीता था। नडाल ने कहा, ’लक्ष्य यह है कि मैं अपने करियर को लंबा खींच सकूं और वह करना जारी रख सकूं जिससे मुझे खुशी होती है, वह यह है कि शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करूं और प्रतियोगिता के अधिकतम स्तर पर पेशेवर और निजी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास कर सकूं।’ याद दिला दें कि लाल बजरी के बादशाह के नाम से मशहूर नडाल पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल हार गए थे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उन्हें 3-6, 6-3, 7-6 (4) और 6-2 से शिकस्त दी थी। यह मैच चार से ज्यादा घंटे तक चला था।

No comments:

Post a Comment