Sunday, February 14, 2021

चैपल बोले, पहले टेस्ट में पारी घोषित ना कर भारत को कड़ा संदेश देने से चूके रूट February 13, 2021 at 11:42PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी को समाप्त घोषित नहीं करके इंग्लैंड के कप्तान भारत को कड़ा संदेश देने से चूक गए। उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट सीरीज में बाद में उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता। इंग्लैंड ने टूटती पिच पर कुल बढ़त 350 रन से अधिक होने के बावजूद अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित नहीं की थी। चैपल ने क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘पहले टेस्ट में बेहतरीन ऑलराउंड खेल के बावजूद जो रूट अहम मौके पर इंग्लैंड की मजबूती का पूरा फायदा उठाने में विफल रहे।’ पढ़ें, उन्होंने लिखा, ‘दूसरी पारी में आक्रमण और डिफेंस के बीच असमंजस की स्थिति में पड़ने के बजाय इंग्लैंड को पारी समाप्त घोषित करके आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए था।’ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पूरी बल्लेबाजी की और आखिर में भारत के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम ने हालांकि काफी समय रहते हुए जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने कहा, ‘इससे (पारी समाप्त घोषित करने) भारत के पास कड़ा संदेश जाता कि हम उनकी मजबूत बल्लेबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। रूट अगर पारी समाप्त होने का इंतजार करने के बजाय पारी समाप्त घोषित करते तो इसका उन्हें सीरीज में बाद में मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता।’

No comments:

Post a Comment