Sunday, February 14, 2021

अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर बनाया यह खास रेकॉर्ड, हरभजन सिंह छूटे पीछे February 13, 2021 at 11:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड () के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। चेन्नै टेस्ट में रविवार को अश्विन ने 5 विकेट चटकाए जिसमें डॉम सिबली, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट शामिल थे। अश्विन ने स्टोक्स को आउट कर भज्जी के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। 34 वर्षीय अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अब 268 विकेट हो गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 45 टेस्ट मैचों में हासिल की। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 22.64 रही। अश्विन घरेलू सरजमीं पर अब तक 23 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। वह इस मामले में ओवर ऑल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हरभजन के नाम भारत में 55 टेस्ट मैचों में कुल 265 विकेट दर्ज हैं जिसमें उनका औसत 28.77 रहा है। अनिल कुंबले टॉप पर भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने के मामले में एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पांचवें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 33 टेस्ट मैचों में 21.06 की औसत से कुल 157 विकेट लिए हैं। जडेजा के नाम 7 बार 5 विकेट हॉल है। दिग्गज लेग स्पिनर कुंबले (Anil Kumble) ने 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लिए हैं। इस दौरान कुंबले की गेंदबाजी औसत 24.90 रही है। भारत में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में टॉप 10 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev 219), पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ ( Jawagal Srinath 108) और जहीर खान ( Zaheer Khan 104) के रूप में तीन पेसर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment