Sunday, February 14, 2021

... जब भारत ने चेन्नै में इंग्लैंड को धोया, सचिन बने थे जीत के हीरो, सिद्धू का भी शतक February 14, 2021 at 06:39PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के लिए 15 फरवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी तारीख को 1993 में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर थी और सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उसे पारी और 22 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 11 फरवरी से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 560 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर सिमटी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। पढ़ें, फॉलोऑन करते हुए इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 252 रन ही बना सकी। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में 64 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि कपिल देव और वेंकटपति राजू को 2-2 विकेट मिले। राजू ने पहली पारी में भी 4 विकेट चटकाए। जीत के हीरो दिग्गज रहे जिन्होंने 296 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और एक छक्के की मदद से 165 रन बनाए। उन्होंने नवजोत सिद्धू के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। सिद्धू ने 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 273 गेंदों पर 9 चौके लगाए। वहीं, प्रवीण आमरे ने 78, कपिल देव ने नाबाद 66 और विनोद कांबली ने भी 59 रन का योगदान दिया। अब 2020 में भी इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर है, जहां उसने 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

No comments:

Post a Comment