Sunday, February 14, 2021

Video : क्रीज तक लौटने के चक्कर में पुजारा के हाथ से छूटा बल्ला, रन आउट February 14, 2021 at 07:32PM

चेन्नै इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके लगातार विकेट गिरे। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 54 रन से हुई लेकिन देखते ही देखते स्कोर 5 विकेट पर 86 रन हो गया। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में पुजारा रन आउट हुए, जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा। स्पिनर मोईन अली के पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पुजारा ने शॉर्ट लेग की तरफ शॉट खेला लेकिन वह वापस क्रीज तक नहीं लौट पाए, इससे पहले ही ओली पोप ने गेंद विकेटकीपर फॉक्स को दी। देखें, पुजारा के हाथ से इसी दौरान बल्ला भी छूट गया और वह क्रीज तक नहीं पहुंच सके। पुजारा ने 23 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 7 रन बनाए। इसके बाद ओपनर रोहित शर्मा को जैक लीच की गेंद पर बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया। वह 70 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बना सके।भारतीय टीम को चौथा झटका पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, जब पंत को स्टंप आउट होकर पविलियन लौटना पड़ा। वह 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। स्पिनर मोईन अली ने अजिंक्य रहाणे (10) को ओली पोप के हाथों कैच कराया और दूसरी पारी में भारत की आधी टीम 86 के स्कोर तक पविलियन लौट गई। इससे पहले इंग्लैंड टीम पहली पारी में मात्र 134 रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रनसीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment