Sunday, February 14, 2021

WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में दी बांग्लादेश को मात, टि्वटर यूजर्स ने कहा- 'शानदार' February 14, 2021 at 04:43PM

रविवार को वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उसे बधाई दी है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी वेस्टइंडीज टीम के इस प्रदर्शन को खूब सराहा है। बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 213 पर ऑल आउट हो गई। रकहीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में पांच और दूसरी में चार विकेट लिए। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस सीरीज जीत को काफी अहम माना जा रहा है। उसने पहले मैच में 395 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा था। यह भारतीय उपमहाद्वीप में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद दूसरे मैच में संयम कायम रखते हुए उसने बांग्लादेश को जीत से रोका।


WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में दी बांग्लादेश को मात, टि्वटर यूजर्स ने कहा- 'शानदार'

रविवार को वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 17 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उसे बधाई दी है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी वेस्टइंडीज टीम के इस प्रदर्शन को खूब सराहा है। बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 213 पर ऑल आउट हो गई। रकहीम कॉर्नवॉल ने पहली पारी में पांच और दूसरी में चार विकेट लिए। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।



बिशप ने यूं की तारीफ...
बिशप ने यूं की तारीफ...

इयान बिशप ने कहा- बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतना वेस्टइंडीज के लिए हालिया वर्षों में सबसे बड़ी जीत है। क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी आज शानदार थी। बहुत अच्छा खेले...



वीवीएस लक्ष्मण ने दी बधाई...
वीवीएस लक्ष्मण ने दी बधाई...

वेस्टइंडीज के लिए शानदार जीत। बांग्लादेश को उसी के मैदान पर बिना बड़े खिलाड़ियों के हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम के लिए बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कोच फिल सिमंस ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई।



No comments:

Post a Comment