Wednesday, January 27, 2021

रूट की कप्तानी में चेन्नै पहुंची इंग्लैंड टीम, 6 दिन रहेगी क्वारंटीन January 26, 2021 at 09:16PM

चेन्नै श्रीलंका को क्लीनस्वीप करने के बाद इंग्लैंड (England cricket players arrive in Chennai) की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई। भारत और इंग्लैंड ( Test Series) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाएगा। की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम और सपोर्ट स्टाफ सुबह चेन्नै पहुंचे। चेन्नै पहुंचते ही इंग्लैंड की टीम हुई क्वारंटीन भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड की टीम सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह पहुंचे। टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) मुंबई से यहां पहुंचे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम के चेन्नै पहुंचने की वीडियो शेयर की है। आज शाम को पहुंचेंगे कप्तान विराट कोहली () बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट डे नाइट होगा। सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के हौसले बुलंद भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में उसी की सरजमीं पर 2-1 से पटखनी दी थी वहीं इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं।

No comments:

Post a Comment