Wednesday, January 27, 2021

वॉशिंगटन सुंदर के पिता को यकीन , बेटा बनेगा कपिल देव जैसा ऑलराउंडर January 27, 2021 at 07:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी () के पिता एम. सुंदर का मानना है कि उनका बेटा एक दिन कपिल देव (Kapil Dev) जैसा ऑलराउंडर बनेगा। वॉशिगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन (Australia vs India) में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले गेंद से कमाल करते हुए उन्होंने तीन विकेट लिए और उसके बाद 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 62 रन की पारी खेलते हुए भारत को मुश्किल से निकाला। इसके बाद दूसरी पारी में भी 22 रन की आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत करते हुए एम सुंदर (M. Sundar) ने कहा कि वॉशिंगटन (Washington) पांच साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर थे। उनके पिता ने कहा, 'उसने पांच साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। यहां तक कि टेनिस बॉल से भी खेलते हुए वह काफी गंभीरता से खेलता था।' उन्होंने आगे कहा, 'सोचिए 17 साल की उम्र में वह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करता था और वह भी मैच के पहले ही ओवर में। उस उम्र में भी उनकी मानसिक दृढ़ता का सबूत है। यह सब ईश्वर का आशीर्वाद है।' एम सुंदर (M. Sundar) ने आगे बताया कि वह अकसर अपने बेटे को 'सदी में एक बार पैदा होने वाला क्रिकेटर' कहते हैं। वह उनकी तुलना महान कपिल देव से करते हैं। एम सुंदर ने कहा, 'वॉशिंगटन (Washington) अब सभी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और हम इसे लेकर काफी खुश हैं। मैं हमेशा उसे यही कहता हूं कि उस जैसा क्रिकेटर कभी-कभार ही आता है। वह कपिल देव की तरह बहुत अच्छे ऑलराउंडर बन सकते हैं।' वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू 18 साल की उम्र में वर्ष 2017 में किया। हालांकि 50 ओवर के फॉर्मेट में यह उनका एकलौता मुकाबला रहा है। इस ऑफ स्पिनर ने 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह विराट कोहली की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment