Wednesday, January 27, 2021

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना भारतीय क्रिकेटर्स के साथ हुई नस्लीय टिप्पणी , पर मैदान से निकाले गए दर्शकों को क्लीन चिट January 26, 2021 at 10:52PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज () पर नस्लवादी टिप्पणी (Racist Comment in Australia) की गई थी लेकिन उन छह दर्शकों को ‘क्लीन चिट’ दे दी जिन्हें उस घटना के बाद मैदान से बाहर निकाला गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) को उस घटना के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट दी है। सीए के ‘इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी’ प्रमुख सीन कारोल ने कहा, ‘सीए इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी। इस मामले में सीए की जांच जारी है जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, टिकटों के आंकड़े देख रहे हैं और दर्शकों से पूछताछ जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘जांच से पता चला है कि मीडिया ने सिडनी टेस्ट के चौथे दिन 86वें ओवर में दीर्घा में जिन दर्शकों की तस्वीरें ली थी, उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां नहीं की थी।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस घटना के लिए एक बार फिर भारतीय टीम से माफी मांगी है। इसने कहा,‘घटना के समय भी हमने कहा था कि इस तरह के रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी के मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से जांच खत्म होने की पुष्टि का इंतजार है। वह मिलने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा।’ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी जिसके बाद खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था। बीसीसीआई ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

No comments:

Post a Comment