Wednesday, January 27, 2021

T10 League Abu Dhabi: एक्सपायर्ड डॉक्यूमेंट्स के साथ अबू धाबी पहुंचे शाहिद अफरीदी, एयरपोर्ट से ही वापस लौटाया January 27, 2021 at 06:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () दुनियाभर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं। अब वह अबू धाबी में टी10 लीग (Abu Dhabi T10 Leauge) खेलने पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां एक छोटी सी समस्या का सामना करना पड़ा। अफरीदी ने वहां कलंदर की टीम को जॉइन करना था लेकिन वह वीजा परेशानी में फंस गए। रिपोर्ट के मुताबिक अफरीदी का यूएई का वीजा एक्सपायर हो गया था लेकिन उन्होंने वहां पहुंचने से पहले इस पर ध्यान ही नहीं दिया। नहीं मिली प्रवेश की इजाजत जब वीजा अधिकारियों ने इसे नोटिस किया तो उन्होंने अफरीदी को देश में एंट्री की इजाजत नहीं दी और अफरीदी को अपना वीजा रीन्यू करवाने के लिए लौटना पड़ा। अफरीदी फिर कराची पहुंचकर वीजा प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूएई में कलंदर की टीम के साथ जुड़ेंगे। पिछले कुछ साल से यूएई की टी10 लीग काफी ध्यान खींच रही है। इसमें दुनिया के कई चोटी के रिटायर्ड क्रिकेटर भाग लेते हैं। अफरीदी की टीम का पहला मैच 29 जनवरी को पुणे डेविल्स के खिलाफ होना है। कैसा है फॉर्मेटमैच में दोनों टीमें 10-10 ओवर खेलती हैं जिसका समय 90 मिनट निर्धारित है। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रोबिन फॉर्मेट (round-robin format) में होगा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। एक मैच में गेंदबाज को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा। तीन ओवर का पावर प्ले होगा जिसमें दो फील्डर 30 यार्ड सर्कल के बाहर रहेंगे । तीन ओवर के बाद अधिकतम 5 प्लेयर्स को आउटसाइड सर्कल के बाहर रहने की अनुमति होगी। पहले दिन 3 मैच खेले जाएंगे। कितने मुकाबलेसुपरलीग में पहुंचने से पहले सभी आठ टीमें लीग ग्रुप में 3 मैच खेलेंगी। सुपरलीग 1 फरवरी खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज और सुपर लीग स्टेज पर 12-12 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबले 5 फरवरी से होंगे। टॉप की दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वॉलिफायर में आमने सामने होंगी जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर 1 में 5 फरवरी को भिड़ेंगी। इसके बाद क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर 1 की विजेता से एलिमिनेटर 2 में फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेगी। यह मुकाबला भी 5 फरवरी को ही खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment